- सड़क निर्माण का बिल पास कराने के नाम पर मांग रहे थे घूस
Motihari : बिहार में निगरानी विभाग लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है. यहां विजिलेंस की टीम ने मेहसी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव और टैक्स दारोगा गुलशन कुमार को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. दोनों अधिकारी सड़क निर्माण से जुड़े एक बिल पास कराने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे.
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार मनोज कुमार ने निगरानी विभाग से इसकी शिकायत की थी. जांच में आरोप सही पाये जाने पर टीम ने जाल बिछाया और चकिया के कुआवा इलाके से दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़े जाने के समय दोनों घूस की रकम ले रहे थे. फिलहाल निगरानी विभाग की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment