- धनबाद पुलिस की समीक्षा बैठक
- सितंबर में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों की बिंदुवार समीक्षा
Dhanbad : धनबाद पुलिस अब पूरी सख्ती के साथ अपराधियों पर नकेल कसने में जुट गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सितंबर माह के दौरान पुलिस द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों की बिंदुवार समीक्षा की गई.
इस अवसर पर एसएसपी ने पुराने मामलों का शीघ्र निष्पादन के साथ-साथ अपराधियों की पूरी प्रोफाइल तैयार करने और साइबर कैफे, सीएससी व अन्य वित्तीय चैनलों से होने वाले पैसों के लेनदेन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. प्रभात कुमार ने स्पष्ट कहा कि एक्सटॉर्शन (रंगदारी) से जुड़ी हर गतिविधि पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि वे ऐसे किसी भी लेनदेन पर तत्काल कार्रवाई करें और संदिग्ध खातों की जांच सुनिश्चित करें. एसएसपी ने कहा कि चाहे वो भगोड़ा प्रिंस खान हो या कोई और अपराधी, पुलिस से कोई नहीं बच सकता.
एसएसपी ने कहा कि कभी-कभी थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन अंतत कानून अपना काम जरूर करता है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई अपराधी फोन पर धमकी देता है या फायरिंग जैसी हरकत करता है, तो पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
ट्रैफिक पुलिस को वाहन जांच अभियान और तेज करने को कहा गया है. साथ ही बाइक सवार दोनों यात्रियों के लिए हेलमेट अनिवार्य, फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर, मॉडिफाइड साइलेंसर, काला शीशा, ट्रिपल राइड और प्रेस/पुलिस/मानवाधिकार लिखी गाड़ियों की सघन जांच के निर्देश दिए हैं. यही नहीं जिन लोगों ने चालान के बाद भी जुर्माना नहीं भरा है, उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.
फरियादियों के प्रति संवेदनशीलता
थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि पुलिस स्टेशन आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लें और तत्काल विधि अनुसार कार्रवाई करें. थाना परिसर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने पर भी जोर दिया गया.
दीपावली और छठ पर विशेष सतर्कता
आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या भय का माहौल बनने नहीं दिया जाएगा.
जनता से सहयोग की अपील
एसएसपी ने नागरिकों से अपील की कि अपराध, संदिग्ध गतिविधि या धमकी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना व ओपी प्रभारी, तथा विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment