Search

गोविन्दपुर : चलने फिरने में असमर्थ 85 वर्षीय बुजुर्ग पर दर्ज कराया गया मारपीट व छिनतई का केस

Jamshedpur :  परसुडीह थानान्तर्गत गोविन्दपुर महतोडीह निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग विभीषण गोप व उनके भाई मदन गोप (65 वर्ष) के ऊपर मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर झामुमो नेताओं ने इसकी निंदा की है. विदित हो कि इस मामले को लेकर झामुमो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) से उनके जुगसलाई स्थित कार्यालय में मुलाकात किया. इस दौरान झामुमो नेता राजेश सामंत ने बताया कि दोनों भाई बुजुर्ग हैं, ठीक से चलफिर नहीं पाते हैं व बीमार रहते हैं. उनके द्वारा गोविन्दपुर के डोमजुड़ी निवासी ललित दास के खिलाफ जमीन विवाद का एक मामला जादूगोड़ा थाना में दर्ज कराया गया है. राजेश सामंत ने कहा कि ललित दास द्वारा दोनों भाईयों की जमीन जबरन घेरी जा रही थी. दोनों भाईयों को फंसाने की मंशा से ललित दास ने गोप बंधूओं के खिलाफ झूठा मामला परसूडीह थाना में (कांड संख्या 73/2022) दर्ज कराया है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-163-bikes-stolen-in-three-months-only-nine-recovered/">धनबाद

: तीन माह में 163 बाइक की हुई चोरी, बरामदगी मात्र नौ

डीएसपी ने जांचकर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया

मालूम हो कि राजेश सामंत ने महतो बंधूओं के मामले के अलावा डीएसपी से गदड़ा निवासी अजय भूमिक के बीते 20 मार्च से लापता होने के मामले में भी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अजय भूमिक के लापता के मामले में परसूडीह पुलिस शिथिलता बरत रही है. डीएसपी ने झामुमो नेताओ व स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की बातों को गंभीरता से सुना. इस दौरान उन्होंने दोनों मामलों की गहनता से छानबीन कर समुचिता कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो आंदोलनकारी जेना जामुदा, ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, राजेश सामंत, छोटे सरदार, दीपक भूमिज, मदन गोप, विभीषण गोप आदि थे. इसे भी पढ़े : मनसे">https://lagatar.in/mns-and-shiv-sena-competing-to-be-protectors-of-hindutva-raj-thackeray-aaditya-thackeray-will-go-to-ayodhya/">मनसे

और शिवसेना में हिंदुत्व का ऱक्षक होने की होड़, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे जायेंगे अयोध्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp