: तीन माह में 163 बाइक की हुई चोरी, बरामदगी मात्र नौ
डीएसपी ने जांचकर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया
मालूम हो कि राजेश सामंत ने महतो बंधूओं के मामले के अलावा डीएसपी से गदड़ा निवासी अजय भूमिक के बीते 20 मार्च से लापता होने के मामले में भी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अजय भूमिक के लापता के मामले में परसूडीह पुलिस शिथिलता बरत रही है. डीएसपी ने झामुमो नेताओ व स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की बातों को गंभीरता से सुना. इस दौरान उन्होंने दोनों मामलों की गहनता से छानबीन कर समुचिता कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो आंदोलनकारी जेना जामुदा, ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, राजेश सामंत, छोटे सरदार, दीपक भूमिज, मदन गोप, विभीषण गोप आदि थे. इसे भी पढ़े : मनसे">https://lagatar.in/mns-and-shiv-sena-competing-to-be-protectors-of-hindutva-raj-thackeray-aaditya-thackeray-will-go-to-ayodhya/">मनसेऔर शिवसेना में हिंदुत्व का ऱक्षक होने की होड़, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे जायेंगे अयोध्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment