Lagatar desk : यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फिल्म का प्रमोशन भी तेज हो गया है. बीते रविवार को हैदराबाद में फिल्म का भव्य प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया, जहां फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक एक साथ मंच पर नजर आए.
हैदराबाद में हुआ फिल्म का ग्रैंड इवेंट
इस खास मौके पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक ही मंच पर दिखाई दिए. 'वॉर 2' जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म है, और उन्होंने इस इवेंट में भावुक होकर अपनी बात रखी. उनके साथ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी भी मौजूद थे. 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के 'स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा है, जिसमें एक्शन और थ्रिल का भरपूर डोज देखने को मिलेगा.
जूनियर एनटीआर ने जताया आदित्य चोपड़ा और अयान मुखर्जी का आभार
इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआर ने निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी का दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा -मुझे यह फिल्म करने का आत्मविश्वास देने के लिए आदि चोपड़ा सर का धन्यवाद. अयान मुखर्जी जैसे फिल्ममेकर के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस देश में 'वॉर 2' बनाने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता था. उन्होंने इस फिल्म को खास बनाने के लिए कई रातें नींद त्यागकर बिताई हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि 2025 में भारत एक और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर को देखेगा और वह हैं अयान मुखर्जी.
ऋतिक रोशन के साथ काम करने का अनुभव
जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन के साथ काम करने के अनुभव को भी यादगार बताया. उन्होंने कहा -शूटिंग के पहले ही दिन ऋतिक ने मुझे खुली बाहों से गले लगाकर जो स्वागत किया, वो पल मैं कभी नहीं भूल सकता. उनका स्वागत और अपनापन मेरे लिए बहुत मायने रखता है.उन्होंने ऋतिक के अभिनय और डांस की भी जमकर तारीफ की.वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक मेगा ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी उम्मीदें जता रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment