Search

Allu Arjun की एयरपोर्ट पर CISF ऑफिसर से हुई बहस ,वीडियो देख लोग बोले-इधर झुकना पड़ेगा

Lagatar desk :  साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एयरपोर्ट पर हुई एक घटना है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीआईएसएफ (CISF) अधिकारी से बहस करते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद एक्टर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

 

 

 

क्या है पूरा मामला


वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सीआईएसएफ अधिकारी ने सुरक्षा नियमों के तहत एक्टर  से उनका मास्क हटाने को कहा, ताकि पासपोर्ट की फोटो से पहचान की जा सके. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने पहले मास्क हटाने से इनकार किया और इस बात को लेकर अधिकारी से बहस की.बाद में उनकी टीम का एक सदस्य बातचीत में शामिल हुआ और आखिरकार, अल्लू अर्जुन ने नियमों का पालन करते हुए मास्क थोड़ा हटाकर चेहरा दिखाया, जिसके बाद उन्हें एंट्री मिली.

 

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग


वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने अल्लू अर्जुन को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.एक यूज़र ने लिखा, रूल सबके लिए बराबर होते हैं.दूसरे ने कहा, इन्हें अरेस्ट करना चाहिए.एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, कभी भगदड़, तो कभी नौटंकी.

 

वर्क फ्रंट


वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आए थे. अब वह निर्देशक एटली कुमार की अगली फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ  एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी होंगी. इस फिल्म का टाइटल अभी घोषित नहीं किया गया है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp