Dhanbad : झरिया में शुक्रवार को भादो अमावस्या पर राणी सती मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित राणी सती मंदिर में कलश पूजन के बाद शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली. शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. दो घोड़ों पर सवार द्वारपाल सबसे आगे चल रहे थे. पीछे-पीछे सजी-धजी झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थीं.
एक गाड़ी पर पुष्पों से सजा राणी सती दादी का भव्य दरबार सजाया गया था. अन्य गाड़ियों पर शिव-पार्वती दरबार, राम दरबार व गणेश की झांकियां थीं. 201 महिलाएं सिर पर कलश व 101 महिलाएं दादी जी की ध्वजा लिए चल रही थीं. भक्तिमय गीतों और बैंड-बाजे की धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे. पूरा शहर दादी राणी सती के जयकारों से गूंज उठा.
नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा वापस राणी सती मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने दादी को कलश और ध्वज अर्पित किया. शाम को दादी का अलौकिक श्रृंगार किया गया. भजन-कीर्तन के बीच दादी जी की ज्योति प्रज्वलित की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment