Ranchi : भारतीय जनता पार्टी, झारखंड के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू का आज महानगर कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम् गान के साथ हुई. इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे और आदित्य साहू का अभिनंदन किया.
भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि आदित्य प्रसाद साहू को पर्ची कटने से लेकर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बधाई और शुभकामनाएं. हमें विश्वास है कि आप मजबूती से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिलेगा और हम सब आपके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. मिलकर हम इस खोखली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
महानगर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि एक समर्पित कार्यकर्ता, जिन्होंने जीवनभर पार्टी की सेवा की है, आज इस पद तक पहुंचे हैं. कार्यकर्ता से बढ़कर कोई पद नहीं होता, सेवा सर्वोपरि है.
भाजपा में जो भी आता है, उसे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए, जैसे पतिव्रता स्त्री अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहती है. असली यात्रा अब शुरू हुई है. जिस पद पर भी रहें, उसका सदुपयोग करें और पार्टी के हित में जिम्मेदारी निभाएं.
अपने संबोधन में नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य कुमार साहू ने कहा कि वे मूल रूप से कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता भाव से ही निरंतर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद कोई विषय नहीं है. पर्ची कटने से लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ा हूं. जो भी जिम्मेदारी मिली, मैंने उसे घमंड के बिना निभाया है. हमेशा सिर झुकाकर चला हूं और कोशिश की है कि मेरी वजह से किसी को कष्ट न पहुंचे.
आदित्य साहू ने भावुक होते हुए कहा कि जीवन बहुत दबाव में गुजरा है, लेकिन भाजपा ने मुझे बहुत प्यार दिया. मैंने कभी दलाली नहीं की और न ही अपने पद का दुरुपयोग किया. भाजपा में जो कार्यकर्ता सच्चे मन से काम करता है, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि हम सब मजबूती से सड़कों पर उतरकर विरोधी सरकार और उसके कृत्यों का विरोध करेंगे. कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एक सुर में भाजपा को और सशक्त बनाने तथा जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया.
Leave a Comment