Ranchi : समाहरणालय ब्लॉक-ए में आज सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने की.
इस अवसर पर जिले के 7 सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने बताया कि अब शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी लाभ दिए जा रहे हैं, जिसे उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताया.
उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को भविष्य में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहने और अपने अनुभवों को विभाग के साथ साझा करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही, उन्हें उज्जवल भविष्य, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं.
सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक
1. राजू कुमार उपाध्याय – सशि, राउमवि गागी, कांके
2. सरोज लकड़ा – सशि, रामवि सुकुरहुद्ध, कांके
3. अनिल कुमार – सशि, रामवि टांगर, चान्हों
4. विनोद कुमार – सशि, रामवि लुन्दरी, चान्हों
5. अजय कुमार – सशि, रामवि लालगुटुवा, नगड़ी
6. सुमन किस्पोट्टा – सशि, सेंट जोसेफ मध्य विद्यालय, हुलहुंडू
7. जीवानी बागे – सशि, गोस्नर मध्य विद्यालय, रांची-2
उपायुक्त ने इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज को विशेष धन्यवाद दिया.
Leave a Comment