Search

गुमला में दिनदहाड़े किराना व्यवसायी की हत्या, CCTV फुटेज वायरल, इलाके में दहशत

Gumla : गुमला के सिसई रोड स्थित पुराने डाकघर के समीप रविवार दोपहर अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी विनोद जाजोदिया की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 3 बजे विनोद जाजोदिया अपने घर के पास से पैदल शहर की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से आए दो हमलावरों में से एक ने उनके सिर पर धारदार हथियार से जोरदार वार कर दिया. अचानक हुए इस हमले में विनोद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े.

 

स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्या से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने हमलावरों की पहचान कर ली है, लेकिन उनके डर से कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी संत इग्नासियुस स्कूल की दिशा में फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. वारदात का वीडियो मिलने के बाद पुलिस को जल्द सुराग मिलने की उम्मीद है.

 

Follow us on WhatsApp