New Delhi : जीएसटी सुधार (2.0 ) आज सोमवार को नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देश में लागू हो गया. जीएसटी के तहत आसान टैक्स स्ट्रक्चर लागू किया गया है.
This festive season, let's celebrate the 'GST Bachat Utsav'! Lower GST rates mean more savings for every household and greater ease for businesses. pic.twitter.com/QOUGWXrC3d
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
बता दें कि इसमें रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं 5फीसदी और लग्जरी (विलासिता की वस्तुएं) और सिन गुड्स (स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डालने वाली वस्तुएं) क्रमश: 18 और 40फीसदी के टैक्स स्लैब में रखी गयी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया. पीएम ने जीएसटी रोलआउट को जीएसटी बचत महोत्सव का शुभारंभ करार दिया. इसे आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम कहा, पीएम मोदी ने लिखा कि यह नवरात्रि विशेष है.
जीएसटी बचत महोत्सव के साथ स्वदेशी (मेड इन इंडिया) के मंत्र को और बल मिलेगा. आइए, हम सब मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रयास करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार. आपको और आपके परिवार को शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मेरी प्रार्थना है, ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए.
इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है. आज से नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होने के साथ ही पूरे देश में GST बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है. इन रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी को फायदा होगा.
पीएम मोदी ने जनता को समझाते हुए लिखा, नये GST रिफॉर्म्स की विशेषता है कि इसमें सिर्फ दो ही स्लैब हैं. खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट सहित कई अन्य सामान या तो टैक्स-फ्री रहेंगे या 5फीसदी की सबसे कम स्लैब में आयेंगे,
हेल्थ इंश्योरेंस पर GST शून्य कर दिया गया है. पीएम ने लिखा कि मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि दुकानदार और व्यापारी पहले और अब (Before and After) के बोर्ड लगाकर, लोगों को बता रहे हैं कि सामान कितना सस्ता हो गया है.'
प्रधानमंत्री ने लिखा, हमारी GST यात्रा 2017 में शुरू हुई थी. तब देश को अनेक तरह के टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति मिली थी. इससे ग्राहकों और व्यापारियों, कारोबारियों को बहुत राहत मिली थी. अब ये नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म हमें और आगे ले जा रहे हैं.
इसमें सिस्टम को और सरल बनाया गया है. इससे हमारे दुकानदार साथियों, लघु उद्योगों की सहूलियत और बढ़ेगी. नागरिक देवो भव हमारा मंत्र है. पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं.'
पीएम ने कहा कि देश में नियो मिडिल क्लास का का जन्म हुआ है. हमने मध्यम वर्ग को भी मजबूत किया है. 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स(आयकर) नहीं लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आयकर में छूट और नये GST रिफॉर्म्स के कारण देशवासियों के सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए बचेंगे, साथ ही पीएम ने कहा, आत्मनिर्भरता के लिए हमें स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्साबनाना होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment