जीएसटी घटने से ईंधन की कीमतों में होगी कटौती
पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण बढ़ने से भारत का कच्चे तेल का आयात बिल कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही जीएसटी की दरें घटाने के बाद ईंधन की कीमतों में कटौती की संभावना है. इससे गन्ना किसानों और चीनी मिलों को भी फायदा होगा. इसे भी पढ़े : Puerto">https://lagatar.in/puerto-rico-miss-world-2021s-grand-finale-postponed-17-contestants-found-corona-positive/">PuertoRico : मिस वर्ल्ड 2021 का ग्रैंड फिनाले पोस्टपोन, 17 कंटेस्टेंट मिले कोरोना पॉजिटिव
पेट्रोल में 20 फीसदी तक मिलाया जाता है इथेनॉल
बता दें कि देश के कई हिस्से में पेट्रोल में 20 फीसदी तक इथेनॉल मिलाया जाता है. पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा इथेनॉल की खरीद के लिए तंत्र को मंजूरी दे दी है. इथेनॉल की सप्लाई पर उठाये गये कदमों की वजह से सरकार ने देश में पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को 2030 से 2025-26 कर दिया है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/prashant-kishors-u-turn-said-rahul-gandhi-can-become-pm-bjp-can-bring-more-seats-in-up-than-2017/">प्रशांत किशोर का यू टर्न, बोले, राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम, यूपी में भाजपा 2017 के मुकाबले अधिक सीटें ला सकती है
पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने से होगा फायदा
इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल प्रोग्राम से पर्यावरण को लाभ होगा. इथेनॉल सप्लायर के लिए मूल्य स्थिरता और लाभकारी मूल्य प्रदान करेगा. यह देश में उन्नत जैव ईंधन रिफाइनरियों की स्थापना और गन्ना किसानों के लंबित बकाया को कम करने की सुविधा प्रदान करेगा. इस प्रोग्राम के तहत कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता भी कम होगा और विदेशी मुद्रा में बचत होगी. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-december-help-to-migrant-laborers-hemant-pain-of-hc-workers-winter-session-of-vidhan-sabha-begins/">सुबहकी न्यूज डायरी।17 दिसंबर।।बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेसी MLA।।प्रवासी मजदूरों को मदद: हेमंत।।वीसी के सेक्रेटरी से दस लाख की मांगी रंगदारी।।विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
Leave a Comment