Search

जीएसटी बचत उत्सव : निर्मला सीतारमण ने कहा, GST में सुधार का फायदा सीधे आम जन तक पहुंच रहा है

New Delhi : आज धनतेरस पर आयोजित जीएसटी बचत उत्सव प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी में किये गये सुधार गिनाये. कहा कि जीएसटी दरों में कटौती किये जाने की फायदा अब सीधे आम लोगों तक पहुंच रहा है.

 

 

 

 

 

वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि कई वस्तुओं की कीमत उम्मीद से भी ज्यादा घटी हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 54 ज़रूरी वस्तुओं की कीमतों पर लगातार नजर बनाये हुए है,  ताकि टैक्स कटौती का पूरा लाभ जनता को मिले. सीतारमण के अनुसार जीएसटी में किये गये सुधारों से चीजें सस्ती हुई हैं.  बाज़ार में मांग भी बढ़ी है. इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. 

 


वित्त मंत्री ने कहा कि कई उत्पादों पर अपेक्षा से अधिक टैक्स में कमी हुई है.  उपभोक्ता इससे अधिक लाभान्वित हुए हैं. व्यवसायियों ने भी अपेक्षा से ज्यादा टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों को दिया है. वित्त मंत्री ने याद दिलाया कि जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन हुई थी.   

 

 

वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि नवरात्रि के दिनों में देशभर में खरीदारी में भारी उछाल देखा गया. वाहनों की डिलीवरी 3.72 लाख यूनिट और टू-व्हीलर की बिक्री 21.60 लाख यूनिट रही. टीवी की बिक्री में 30-35फीसदी तक बढ़ोतरी हुई.  

 


एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री डबल हो गयी. निर्मला सीतारमण के अनुसार LG इंडिया ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की.  FMCG सेक्टर की बिक्री में नवरात्रि सीजन में बढ़ोतरी दर्ज की.

 


 
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,इस साल नवरात्रि में रिकॉर्ड बिक्री हुई है.  हमें मिले आंकड़ों के अनुसार इस साल इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.  दूसरी बात यह कि जीएसटी सुधारों के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें कम हो रही हैं.  इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग का सीधा लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण उद्योग को मिल रहा है. 

 


 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही, नवरात्रि के दौरान वाहनों की बिक्री में भारी उछाल आया है. मारुति सुजुकी ने पहले आठ दिनों में 1.65 लाख कारें बेचीं, महिंद्रा की बिक्री में 60% की वृद्धि हुई और टाटा ने 50,000 से ज़्यादा वाहन बेचे. इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. 

 

 
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp