Kolkata : केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने SIR को लेकर कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कहा है पूरे देश में मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) चलाया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल SIR का विरोध कर रहे हैं. वे हमारे (भाजपा) खिलाफ हैं.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | On SIR, Union Minister Sukanta Majumdar says, "... The Election Commission has already mentioned in the Supreme Court, in a PIL, that they will run SIR throughout the country. So there are several political parties that are opposing SIR and are… pic.twitter.com/WftQWxvJV8
— ANI (@ANI) October 18, 2025
#WATCH | Hooghly, West Bengal | Union Minister Sukanta Majumdar says, "Kalyan Banerjee challenged me and we have accepted his challenge. 'Ab dekhna chahte hai ki unmein kitna dum hai'..." pic.twitter.com/eG8lhh7RtM
— ANI (@ANI) October 18, 2025
उन्होंने कहा, लोकतंत्र में विरोध की राजनीति की जाती है. इसे स्वीकार भी किया जाता है. सुकांत मजूमदार ने आश्चर्य व्यक्त किया कि ममता बनर्जी आख्रिर SIR का इतना भारी विरोध क्यों कर रही हैं? इसका मतलब यह है कि ममता बनर्जी वोटर लिस्ट में फर्जी नाम, मृत मतदाता और घुसपैठियों के पक्ष में है.
मजूमदार ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद, विधायक हमें धमकी दे रहे हैं कि वे खून बहायेंगे. मैं देखना चाहता हूं कि टीएमसी के पास सुकांत मजूमदार के सीने के लिए कितनी गोलियां हैं. कहा कि वोट बैंक के लिए हमें धमकी दी जा रही है.
सुकांत मजूमदार ने कहा, कल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बयान जारी कर मुझे धमकी दी. उन्होंने मुझे सेरामपुर आने की चुनौती दी. मुझे धमकी दी कि मुझे कोलकाता स्थित अपने घर वापस नहीं आने देंगे.
श्री मजूमदार ने कहा, उन्होंने यह चुनौती स्वीकार कर ली है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस देश की आज़ादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ाई लड़ी. हमें वह सौभाग्य नहीं मिला,
अगर हमें कल्याण बनर्जी और टीएमसी के अन्य लोगों की इच्छा के अनुसार इस बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनने से बचाने का सौभाग्य मिला, तो हम अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं. मैं देखना चाहता हूं कि कितनी गोलियां हैं जो सुकांत मजूमदार को भेद सकती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment