Search

वृंदावन :  श्री बांके बिहारी मंदिर का बेशकीमती रत्नों से भरा खजाना 54 साल बाद आज खोला जायेगा

Mathura : मथुरा जिले से बड़ी खबर आयी है. मथुरा के वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर का खजाना 54 साल बाद आज शनिवार को खोले जाने की सूचना है. खजाना भगवान बांके बिहारी के सिंहासन के नीचे गर्भगृह में स्थित है.

 

 

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के आदेश पर सिविल जज जूनियर डिवीजन और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी और बांके बिहारी मंदिर की सेवायत गोस्वामियों की निगरानी में खजाना खोला जायेगा. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाने की बात कही गयी है.

 

सूत्रों के अनुसार मंदिर के खजाने में डायमंड, पन्ना से बने मोरनी हार, सहस्त्र फनी, चांदी से बने शेषनाग, सोने के कलशों में नवरत्न आदिकत्र बेशकीमती और ऐतिहासिक वस्तुएं रखे होने की अनुमान है. 

 

दरअसल यह खजाना मंदिर की विरासत माना जाता है.  बांके बिहारी मंदिर का खजाना 1971 में कोर्ट के आदेश पर सील किया गया था. खजाना खोले जाने का निर्णय मंदिर की विशेष कमेटी ने लिया है. खजाना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार खोला जायेगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp