Search

GST घोटाले के आरोपी विक्की भालोटिया की बेल पर 19 को सुनवाई

Ranchi : 800 करोड़ के GST घोटाले के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी जमशेदपुर के कारोबारी विक्की भालोटिया की जमानत याचिका पर रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. इसके बाद अगली सुनवाई के लिए 19 जून की तिथि निर्धारित की है.

 

 

 

विक्की पर शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इंट्री कर 800 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े का आरोप है. इस मामले की जांच ED कर रही है. इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई का कारोबारी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा शामिल हैं. फिलहाल सभी आरोपी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp