Kiriburu: गुवा में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल नेजाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को पंजाब सरकार की साजिश बताते हुए पंजाब में राष्ट्रीय शासन लगाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें: पूर्व CM हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, बोला- ‘जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा’
भाजपा नेताओं ने भारत की पहली शर्मनाक घटना बताया
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द पाठक, मुखिया राजा तिर्की, जिला उपाध्यक्ष संगीता नायक, आर के प्रधान, कैलाश दास आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ पंजाब में जो कुछ भी हुआ वह भारत की पहली शर्मनाक घटना है. इन नेताओं ने आरोप लागया कि वहां प्रधानमंत्री की हत्या करने की योजना बनाई गई थी जिसे एसपीजी ने नाकाम कर दिया. पंजाब में एक पुल पर 20 मिनट तक सड़क जाम कर प्रधानमंत्री का काफिला रोक जाना एवं मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा फोन नहीं उठाना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है. इसपर राष्ट्रपति को फौरन कार्रवाई करते हुए पंजाब राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूकः अमित शाह ने बनायी जांच कमिटी
[wpse_comments_template]