सारंडा के जोजोगुटू गांव के बच्चे चेचक जैसी बीमारी से ग्रसित, चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं
मेहनत मजदूरी कर परिवार चला रहा था
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल प्रबंधन द्वारा बसाये गये नये प्रीफेड कालोनी में रहने वाले मूकबधिर युवक खिरोद साहू (35 वर्ष) पिता स्वर्गीय दशरथी साहू ने अपने आवास में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. घटना दोपहर लगभग ढा़ई बजे की बताई जा रही है. मृतक की पत्नी व लोगों ने बताया कि उसकी पांच वर्ष की लड़की भी है. वह एवं उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर जैसे तैसे परिवार का पालन पोषण कर रही थी.अचानक खुद को कमरे में बंद कर फंदे से लटक गया
शनिवार को उसकी पत्नी अपने आवास के बाहर दोपहर में घरेलू कार्य कर रही थी तभी खिरोद ने अचानक आवास के एक कमरे में अपने आप को बंद लिया. इसकी जानकारी मिलने पर पत्नी व अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई. अंदर से कोई आवाज व गतिविधियों की आहट नहीं मिलने पर जब दरवाजे को तोड़ा गया तो वह फंदे से लटका मिला. जांच करने पर वह मृत पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें: सीएम">https://lagatar.in/coronas-entry-in-cm-house-kalpana-soren-wife-of-cm-both-of-their-children-are-also-corona-positive/">सीएमहाउस में कोरोना की एंट्री : सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]

Leave a Comment