: कोल्हान विवि के पीजी विभाग, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी में इंटरनल बजट से होगी बहाली
158 के जवाब में 106 रन ही बना पाई गुवा क्रिकेट अकादमी
[caption id="attachment_319665" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> उपविजेता टीम.[/caption] गुवा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. एमएआर बी एकादश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुवा क्रिकेट अकादमी 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई. फाइनल मुकाबले में सुधाकर नायक ने 23 बॉल में सर्वाधिक 51 रन, विजय बहादुर ने 33 बॉल में 40 रन बनाए. प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार सुधाकर नायक, बेस्ट फिल्डर अनिकेत सिंह, बेस्ट गेंदबाज चंदन गोप को दिया गया. यह प्रतियोगिता 15 मई से प्रारंभ था जिसमें 16 टीमेों ने भाग लिया.
स्वस्थ मन से ही शरीर का विकास: सीजीएम
[caption id="attachment_319666" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> खेल के उपरांत दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि, सेल के अधिकारी तथा महिला समिति की सदस्य.[/caption] पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गुवा के सीजीएम बीके गिरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वस्थ मन से ही शरीर का विकास होता है. यह एक मुकाबला है जिसमें एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है. हारने वाली टीम निराश न हो और अगली बार प्रयास कर और अच्छा खेले. आपस में भाईचारा के साथ खेल का आनंद लें. इस दौरान चैंपियन ट्रॉफी गुवा कमिटी की ओर से राहुल गोच्छाईत, अमरदीप केसरी, कौशिक गोच्छाईत, पीयूष सिंह, संदीप दास, ललित तांती, अनिल गोप, गणेश दास, सतीश दास, सुजीत राय, अभिमन्यु मेहता, अनिकेत सिंह, विक्की सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-celebrations-in-hindi-department-on-receiving-the-booker-prize-for-gitanjalis-novel-rat-samadhi/">कोल्हान
विश्वविद्यालय: गीतांजलि के उपन्यास ‘रेत समाधि’ को बुकर पुरस्कार मिलने पर हिंदी विभाग में हर्ष समारोह [wpse_comments_template]

Leave a Comment