लाख रुपये की लागत से बना उपस्वास्थ्य केंद्र 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका शुरू
जांच रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जाएगी
अधूरे स्कूल भवन का निरीक्षण करने आए अनुज कुमार बांडो ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त के आदेशानुसार इस अधूरे भवन का जांच व निरीक्षण किया जा रहा है. इसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जाएगी. इस मामले में जीप सदस्य शंभू हाजरा ने पूछने पर कहा कि छह कमरा का उक्त नया प्लस-टू उच्च विद्यालय भवन झालको निधि से सेल की गुवा उच्च विद्यालय में बनाया जाना था. लेकिन सेल ने एनओसी नहीं दिया. तब उक्त विद्यालय को नुईया में ग्राम सभा से स्वीकृत मिलने के बाद वहां शिफ्ट कर निविदा अनुसार चाईबासा के संवेदक बबलू शर्मा द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया. इसी दौरान सांसद गीता कोड़ा द्वारा कुछ विवाद खड़ा करने तथा संवेदक को विभाग से एक भी पैसा का भुगतान नहीं होने की वजह से काम रूक गया.ग्रामीणों ने बताई सरकारी स्कूल की जरूरत
ग्रामीणों ने बताया कि गुवा थाना क्षेत्र में बारहवीं तक शिक्षा हेतु सरकार का अपना कोई भवन नहीं है. बारहवीं तक सरकारी शिक्षा की बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से काफी बच्चे अन्यत्र शिक्षा हेतु जाते हैं. अगर नुईयां में हीं नया स्कूल भवन व पर्याप्त शिक्षक सरकार उपलब्ध करा दे तो यहां के गरीब बच्चों को बाहर पढ़ने नहीं जाना पड़ेगा तथा उनका भविष्य बेहतर हो सकेगा. इसे भी पढ़ें: संजू">https://lagatar.in/sanju-pradhans-mob-lynching-is-a-deep-conspiracy-trying-to-cover-the-case-babulal/">संजूप्रधान की मॉब लिंचिंग गहरी साजिश, मामले को रफा-दफा करने की हो रही कोशिश : बाबूलाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment