Search

गुवा: सेल खदान के दफ्तर पर बाहरी लोगों को नौकरी देने के विरोध में प्रदर्शन, नारेबाजी

Kiriburu: नौकरी में स्‍थानीय बेरोजगारों की जगह बाहरी लोगों को नौकरी देने के विरोध में आज बुधवार को विभिन्‍न मजदूर संगठनों ने सेल की गुवा लौह अयस्क खदान के जेनरल आफिस के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की. खदान में आज माइनिंग मेट, फोरमैन, एचएमभी, इलेक्ट्रीकल, ओसीटीटी, डिप्लोमा आदि 12 पदों पर योगदान कराया जा रहा है. मजदूर संगठनों का प्रतिनिधिमंडल आज गुवा के सीजीएम से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखेंगे. मजदूर नेताओं ने कहा कि मांगें नहीं मानी जाने पर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-intend-spread-panic-among-villagers-by-killing-soldiers-and-looting-weapons/">किरीबुरु

: नक्सलियों की मंशा जवानों की हत्या व हथियार लूटकर ग्रामीणों में दहशत फैलाना

खदान का उत्पादन व माल ढुलाई बंद करने की चेतावनी

मजदूर नेताओं ने बताया कि सेल की गुवा प्रबंधन स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों की उपेक्षा कर बाहर में भर्ती प्रक्रिया संपन्‍न कर पिछले दरवाजे से सेल की गुवा खदान के रिक्त पदों को भरने का कार्य कर रही है जिसे होने नहीं देंगे. आज बारह लोगों को विभिन्न पदों के लिये योगदान कराया जा रहा है जिसमें एक डाक्टर व एक गुवा के स्थानीय हैं जिनका हम समर्थन करते हैं लेकिन बाकी तमाम बाहरी का विरोध करते हैं. अगर सेल प्रबंधन ने यह कार्य बंद नहीं किया तो खदान का उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य अनिश्चित काल के लिये बंद किया जाएगा. अगर इसके लिये हम मजदूरों व बेरोजगारों को जेल भी जाना पडे़ तो हम तैयार हैं.

मैनपावर की कमी से जूझ रही हैं सेल की खदानें

उल्लेखनीय है कि सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा व चिडि़या खदानें मैन पावर की भारी कमी से जूझ रही हैं. लेकिन इन खदान क्षेत्रों में प्रभावित गांवों व स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों की बहाली प्रक्रिया नहीं अपनाकर झारखंड से बाहर बहाली प्रक्रिया  संपन्‍न कर नियुक्ति की जा रही है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. प्रदर्शन में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडेय व महासचिव अन्तर्यामी महाकुड़, सारंडा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कुल बहादुर एवं महामंत्री हेमराज सोनार, सप्लाई मजदूर संघ के पी सी राणा,  झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष वृंदावन गोप, भाजपा के सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास आदि के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों मजदूर व बेरोजगार शामिल थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा

: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp