Search

गुआ में होगा डोर टू डोर कोविड टेस्ट, पॉजिटिव मिलने पर स्कूल में क्वारंटीन कर होगा इलाज

Chaibasa: जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गुवा में कई लोग बीमार हैं, जिनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं. बीमार लोग घरों में ही पारासिटामोल और एटिबायोटिक खाकर अपना इलाज कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना कोविड टेस्ट नहीं कराया है. बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गुवा मध्य विद्यालय में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें डोर टू डोर कोविड टेस्ट, लॉकडाउन का पूरी तरह पालन, बाजार और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में इलाके के जनप्रतिनिधि, जल सहिया, साहिया, एएनएम, जेएसआईपीएस के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

क्वारंटीन सेंटर में उपलब्ध कराई जाएंगी सुविधाएं

इस बैठक में घर-घर जाकर कोविड-19 जांच को लेकर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के एक-एक घर में जाकर बीमार या कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले हर एक व्यक्ति का सैंपल कोविड टेस्ट के लिए लेगी. कोविड जांच में अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे गुवा मिडिल स्कूल और गुवासाई मध्य विद्यालय में क्वारंटीन किया जाएगा और वहीं कोविड का इलाज किया जाएगा. बैठक में यह भी फैसला हुआ कि इन दोनों क्वारंटीन सेंटर में मूलभूत और चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन से मदद ली जाएगी.

जल सहियाओं ने की कोविड टेस्ट की ट्रेनिंग देने की मांग

बैठक में मौजूद जल सहियाओं ने कहा कि उन्हें भी कोविड-19 जांच की ट्रेनिंग दी जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें जांच करने में कोई परेशानी ना हो. बैठक में रोजगार सेवक लक्ष्मीकांत महतो, जहां आरा घानी, मरीना अन्ना लकड़ा, डैजी गोड्डार्ड, चांदमुनी लागुरी, आरती कुमारी गोप, दीपिका सिंकु, सुनीता पूर्ति, किरण बोयपोय, संगीता नायक, मुक्ति बिरवा, ममता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp