Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक 3 अप्रैल से अनिश्चितकालीन
हड़ताल पर चले गए
हैं. रांची विवि के अंदर आने वाले सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभाग मिलाकर इनकी संख्या 123
है. 10 महीने से मानदेय नहीं मिलने और 57 हजार 700 रुपये मानदेय करने की मांग को लेकर वे
हड़ताल पर गए
हैं. बीते मंगलवार को अतिथि शिक्षकों ने रांची विवि के
एफओ का घेराव किया
था. देर शाम तक अपनी बात पर
अड़े रहे, जब इनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो बुधवार से
हड़ताल पर चले
गए. हड़ताल से सबसे अधिक महिला कॉलेज सिमडेगा, महिला कॉलेज लोहरदगा, मॉडल डिग्री कॉलेज बानो, मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा और
मारवाड़ी कॉलेज के उर्दू विभाग पर असर
पडेगा. इन चारों कॉलेजों और
मारवाड़ी कॉलेज का उर्दू विभाग अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही चलता
है. इसे पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/hearing-in-ed-case-against-former-cm-hemant-now-on-april-18/">पूर्व
CM हेमंत के खिलाफ ED के केस में अब 18 अप्रैल को सुनवाई दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ और होली में भी मानदेय का भुगतान नहीं
हुआ. अब इसी महीने सरहुल और ईद
है. पर्व को देखते हुए अतिथि शिक्षकों में मानदेय को लेकर मांग तेज हो गई
है. इसके अलावा वे अपनी मानदेय की भुगतान को लेकर समय-समय पर विरोध करते रहे
हैं. अतिथि शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी कही हुई बातों पर भी अडिग नहीं
है. जो पहले से कार्यरत
हैं. उनका मानदेय समय पर भुगतान करें, फिर नई बहाली
करें. हमारा भविष्य बर्बाद तो कर ही रहे हैं, अब आगे के लोगों का भविष्य विश्वविद्यालय क्यों बर्बाद करना चाहता
है. इन कॉलेजों में इतने हैं अतिथि शिक्षक
महिला कॉलेज, सिमडेगा-05 महिला कॉलेज, लोहरदगा-04 मॉडल डिग्री कॉलेज, बानो-05 मारवाड़ी कॉलेज कॉमर्स विभाग में -10 सोसलॉजी विभाग में -1 उर्दू विभाग में - 4 ज्योग्राफी विभाग में - 03 इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-regarding-adani-case-sebi-should-not-become-another-sbi/">कांग्रेस
ने अडानी मामले को लेकर कहा, सेबी को दूसरा एसबीआई नहीं बनना चाहिए… मुख्य मांगें
सामान्य कार्य के बदले मिले सामान्य वेतन 10 महीने का मानदेय भुगतान किया जाये 57 हजार 700 मानदेय मिले मानदेय अतिथि शिक्षक ना कहा जाये [wpse_comments_template]
Leave a Comment