Search

गाइडलाइन की उड़ीं धज्जियां : MLA अमित यादव ने शादी समारोह में लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Ranchi : कोरोना के डराने वाले आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया ही है, साथ कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया है. लेकिन मंगलवार को वायरल एक वीडियो में हजारीबाग के बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव इस गाइडलाइन का उल्लंघन करते दिख रहे हैं.

बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक हैं MLA अमित यादव

इस संबंध में बताया जाता है कि बरकट्ठा विधायक अमित यादव दो दिन पूर्व अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में कई लोगों के साथ भोजपुरी गाना पर ठुमके करते दिखाई दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने की हिदायत जिला प्रशासन को दी गई है. वहीं माननीय विधायक ही उस गाइडलाइन का उल्लंघन करते इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में विधायक अमित यादव न तो मास्क लगाए दिख रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन कर रहे हैं. लगातर.इन इस वायरल वीडियो की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp