बिरसा मुंडा चिड़ियाघर के शेर, बाघ के लिए मांस खरीद में भारी गड़बड़ी
Ranchi : बिरसा मुंडा चिड़ियाघर के शेर, बाघ सहित अन्य मांसाहारी जानवरों के लिए प्रति दिन औसतन 1.5 क्विंटल मांस की आपूर्ति की जाती है. हालांकि किसी संस्था के पास भैंस का मांस बनाने का लाईसेंस नहीं है. रांची नगर निगम द्वारा इस काम के लिए जारी लाईसेंस की अवधि बहुत पहले समाप्त हो चुकी है. दूसरी बात यह कि बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में मांस सप्लाई करने के लिए टेंडर की अवधि भी समाप्त हो चुकी है. इसके बाद से तिकड़म लगा कर पुराने सप्लायर से ही मांस की खरीद की जा रही है.
                

















































