Search

गुजरात : अंबाजी माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर

Gujarat : गुजरात में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 7 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ है जब श्रद्धालु अरावली में बनासकांठा स्थित अंबाजी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे में मारे गये लोग पंचमहल के रहने वाले हैं. (">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">(

देश- विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) 
इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-nia-raids-on-several-locations-of-maoist-central-committee-member-vijay-arya/">पटना

: माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्‍य विजय आर्य के कई ठिकानों पर NIA का छापा

पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा 

जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु पैदल शक्तिपीठ अंबाजी माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी एक कार ने सभी को रौंद दिया. जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि आगामी 5 सितंबर से अंबाजी में छह दिवसीय भादरवी पूनम मेले का आयोजन होने वाला है. जो 10 सितंबर तक चलेगा. भादरवी पूनम मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचते है. मेले के लिए बनासकांठा जिला प्रशासन और आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटी है. इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/khunti-murder-of-three-people-of-the-same-family-carried-out-the-incident-with-a-sharp-weapon/">खूंटी

: एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या, धारदार हथियार से घटना को दिया अंजाम

अंबाजी मंदिर में देवी की कोई छवि या मूर्ति नहीं

बता दें कि अंबाजी मंदिर में देवी की कोई छवि या मूर्ति नहीं है. यहां पर पवित्र श्री वीसा यंत्र को मुख्य देवता के रूप में पूजा जाता है. इस यंत्र को कोई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है. साथ ही यंत्र की फोटोग्राफी प्रतिबंधित है. इसे भी पढ़ें - इंतजार">https://lagatar.in/waiting-and-special-session-dengue-sting-in-jharkhand/">इंतजार

और विशेष सत्र, सरकार का तोहफा, डेंगू का डंक… जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp