Search

धर्म परिवर्तन मामले में मौलाना की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस ने गोड्डा में की छापेमारी

  Godda : धर्म परिवर्तन मामले  में मौलाना महताब और मोहम्मद बशीर की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस गोड्डा पहुंची. गुजरात पुलिस की टीम ने गोड्डा पुलिस की मदद से जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर गांव में छापेमारी की. लेकिन मौलाना की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. दोनों मौके से फरार हो गये. इसे भी पढ़ें -  कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-benefit-of-pradhan-mantri-awas-yojana-was-not-received-even-after-the-name-appeared-in-the-list-the-chief-accused-of-demanding-money/">कोडरमा

: लिस्ट में नाम आने के बाद भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मुखिया पर पैसे मांगने का आरोप

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत के वराछा की नाबालिग लडकी को प्रेम जाल में फंसाने के बाद मेहरमा के शंकरपुर गांव में लाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. धर्म परिवर्तन के बाद लड़की के साथ निकाह किया गया. लडकी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी नवी हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.  नवी हुसैन पड़ोस के भागलपुर जिला में पीरपैंती प्रखंड के दानापुर गांव का रहने वाला है. जिस पर आरोप है कि उसने बहला-फुसला कर किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया है. जिसमें मेहरमा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के मौलाना महताब राजा और आरोपित युवक के मामा मोहम्मद बशीर ने सहयोग किया था. इसे भी पढ़ें - विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-fall-again-fca-reduced-by-1-point-28-billion-gold-reserve-increased/">विदेशी

मुद्रा भंडार में फिर आयी गिरावट, 1.28 अरब डॉलर कम हुआ एफसीए, गोल्ड रिजर्व बढ़ा

भनक लगते ही फरार हुआ मौलाना

बताया जा रहा है कि मेहरमा थाना पुलिस ने शंकरपुर गांव की घेराबंदी की. जिसके बाद मौलाना को पुलिस के आने की भनक लगते ही वो फरार हो गया. गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना के दानापुर गांव का युवक नवी हुसैन गुजरात में मजदूरी करता था. उसने फेसबुक एकाउंट पर नाम बदल कर नाबालिग लडकी से दोस्ती की, उसने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर बीते 21 अगस्त को पीरपैंती ले आया. जहां बीते 24 अगस्त को मेहरमा के शंकरपुर गांव के अपने मामा मोहम्मद बशीर के घर आया. वहां मस्जिद के मौलाना महताब राजा से धर्म परिवर्तन की विधि पूरी करायी. इसके बाद नाबालिग लड़की से निकाह कर लिया. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-hospital-waste-being-thrown-in-the-open-near-the-school-childrens-health-may-deteriorate/">बोकारो

: स्कूल के पास खुले में फेंका जा रहा अस्पताल का कचरा, बच्चों की बिगड़ सकती है सेहत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp