Search

गुजरात : बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का केस SC सुनने को तैयार, CJI रमना ने कहा,करेंगे विचार

NewDelhi : खबर है कि गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप की शिकार हुईं बिलकिस बानो के दोषियों की जेल से रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट सुनने को तैयार हो गया है. चीफ जस्टिस एनवी रमना ने इस संबंध में कहा, हम इस मामले की लिस्टिंग को लेकर विचार करेंगे. इस क्रम में बिलकिस बानो केस की जांच करने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी विवेक दुबे का कहना है कि 14 साल के बाद 11 दोषियों की रिहाई ने दिखाया है कि उनमें सुधार आ गया था. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों की रिहाई का विरोध करने वालों पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना संविधान की भावना के खिलाफ है. इसे भी पढ़ें : न‍ित‍िन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-said-time-is-the-biggest-capital-not-taking-timely-decisions-is-the-biggest-problem-of-the-government/">न‍ित‍िन

गडकरी ने कहा, समय सबसे बड़ी पूंजी, वक्त पर फैसला नहीं करना सरकार की सबसे बड़ी समस्या

12 लोगों को उम्रकैद की सजा मिली थी

बता दें कि विवेक दुबे सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर थे, जिन्होंने बिलकिस बानो गैंगरेप केस की जांच की थी. इस केस की जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था. विवेक दुबे की टीम ने ही इस मामले की जांच की थी. उसके आधार पर ही 12 लोगों को उम्रकैद की सजा मिली थी. इनमें से एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी. इन लोगों में 5 पुलिस वाले और दो डॉक्टर भी शामिल थे. बता दें कि गुजरात दंगों के दौरान दाहोद जिले में बिलकिस बानो के परिवार के लोगों की हत्याएं कर दी गयी थी. इसी दौरान प्रेगनेंट बिलकिस बानो से गैंगरेप की घटना भी हुई थी. इसे भी पढ़ें : TikTok">https://lagatar.in/tiktok-star-and-bjp-leader-sonali-phogat-dies-of-heart-attack-was-also-seen-in-bigg-boss-14/">TikTok

स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन, Big Boss 14 में भी आयी थीं नजर

गुजरात समेत देश के कई राज्यों में लोगों ने प्रदर्शन हुए 

जानकारी के अनुसार बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म करने वाले यह सोचकर बिलकिस बानो को छोड़ भागे थे कि उनकी मौत हो गयी है. लेकिन वह जिंदा थीं और होश में आने के बाद उन्होंने एक आदिवासी महिला से कपड़े मांगे थे. बिलकिस बानो के बलात्कारियों की रिहाई को लेकर गुजरात समेत देश के कई राज्यों में लोगों ने प्रदर्शन हुए हैं. विवेक दुबे ने कहा, कुछ लोगों की ओर से इस मसले पर प्रदर्शन किया जाना और मीडिया में बयान देना कि यह न्याय का अपमान है, गलत बात है. यह संविधान की आत्मा के खिलाफ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp