Search

गुमला : पीट-पीटकर एक युवक की हत्‍या, गांव में तनाव का माहौल

Gumla : गुमला के जारी थाना क्षेत्र में भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक की जान ले ली. मृतक की पहचान एजाज के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 22 साल है. हत्या की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है. मृतक की बाइक जसपुर के पतराटोली से बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में छत्तीसगढ़ के जशपुर के पतराटोली गांव के करीब 30 लोग शामिल थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. गुमला एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 414 और 379 के तहत पालकोट, डुमरी और जारी थाने में मामला दर्ज है. Read More : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-jammu-and-kashmirs-ips-officer-dg-jail-hemant-lohia-murdered-by-slitting-his-throat/">BREAKING

:जम्मू-कश्मीर के IPS अधिकारी डीजी जेल हेमंत लोहिया की गला रेत कर हत्या

लाठी-डंडे और टांगी से वार कर की गई हत्‍या

एजाज की हत्‍या लाठी-डंडे और टांगी से वार कर की गई है. एजाज के सिर पर टांगी के वार के गहरे निशान है. उसके दोनों हाथ भी तोड़ दिए गए. छत्‍तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसे गुमला के जारी थाना क्षेत्र में हुए इस हत्‍याकांड को कुछ लोग मॉब लींचिंग बता रहे हैं, वहीं पुलिस इसे मॉब लींचिंग मानने से इंकार किया है. गांव में तनाव का माहौल है. भारी संख्‍या में पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है. मामले में गुमला पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस से भी सहयोग ले रही है. वहीं गांव के लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. Read More : बार‍िश">https://lagatar.in/faith-heavy-on-rain-complete-preparation-of-jsca-corporation-fired-300-personnel/">बार‍िश

पर आस्‍था भारी, जेएससीए की मुकम्‍मल तैयारी, निगम ने 300 कर्मियों को निकाला, 20,498 राशन कार्ड रद्द समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें केवल अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp