:जम्मू-कश्मीर के IPS अधिकारी डीजी जेल हेमंत लोहिया की गला रेत कर हत्या
लाठी-डंडे और टांगी से वार कर की गई हत्या
एजाज की हत्या लाठी-डंडे और टांगी से वार कर की गई है. एजाज के सिर पर टांगी के वार के गहरे निशान है. उसके दोनों हाथ भी तोड़ दिए गए. छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसे गुमला के जारी थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड को कुछ लोग मॉब लींचिंग बता रहे हैं, वहीं पुलिस इसे मॉब लींचिंग मानने से इंकार किया है. गांव में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है. मामले में गुमला पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस से भी सहयोग ले रही है. वहीं गांव के लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. Read More : बारिश">https://lagatar.in/faith-heavy-on-rain-complete-preparation-of-jsca-corporation-fired-300-personnel/">बारिशपर आस्था भारी, जेएससीए की मुकम्मल तैयारी, निगम ने 300 कर्मियों को निकाला, 20,498 राशन कार्ड रद्द समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें केवल अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Leave a Comment