Gumla : गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने अपने ही पिता की बसिला से मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सहलू उरांव (45 वर्ष) के रूप में हुई. सहलू उरांव की पत्नी जगमैत उरांव की सूचना पर जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार व एसआई रमेश महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सहलू उरांव को नशे की लत थी. वह अक्सर घर का धान बेचकर शराब पी जाता था. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था. वारदात के दिन भी इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहा-सुनी हुई. बेटे सचिन भगत ने गुस्से में आकर अपने पिता के सिर पर बसिला से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे सहलू उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र सचिन भगत को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सचिन भगत को जेल भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment