Search

गुमलाः भरनो में एक व्यक्ति को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार

Gumla : गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बरन्दा गांव में एक व्यक्ति हेमन्त कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शैलेश कुमार साहू, आनन्द कुमार साहू व सूरज कुमार साहू शामिल है. गुमला एसपी हरीश बिन जमा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रांची पारस अस्पताल ले जाया गया है.

एसपी ने बताया कि घटना का त्वरित उद्‌भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गुमला डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने घायल हेमन्त कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Follow us on WhatsApp