Search

गोड्डाः कस्तूरबा विद्यालय में एमडीएम में मिली छिपकली, दर्जनों छात्राएं बीमार

Godda : गोड्डा जिले के बांका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बच्चियों को परोसे गए भोजन (एमडीएम) में छिपकली पाई जाने का मामला प्रकाश में आया है. भोजन करने के बाद दर्जनों बच्चियां बीमार हो गईं. उन्हें उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत के बाद विद्यालय प्रबंधन ने आनन-फानन में उन्हें गोडडा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में 80 से अधिक बच्चियों का प्राथमिक उपचार किया गया. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है. घटना बुधवार की है.

 

सिविल सर्जन डॉ. एस.सी. शर्मा ने बताया कि छात्राएं अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है. कुछ बच्चियों की हालत पर नजर रखी जा रही है. सूचना मिलते ही गोड्डा डीईओ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का हाल जाना और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मिड-डे मील की आपूर्ति से जुड़े कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी. इस घटना पर छात्राओं के परिजनों में आक्रोश है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्वाई की मांग की है.

Follow us on WhatsApp