Search

नयी उत्पाद नीति लागू होने तक कॉरपोरेशन के सहारे शराब की बिक्री होगी

Ranchi: 566 दुकानों से फिलहाल शराब की खुदरा बिक्री बंद है. नयी उत्पाद नीति लागू होने तक इन दुकानों से शराब की बिक्री झारखंड बिवरेजेज कॉरपोरेशन के माध्यम से की जायेगी. हालांकि इसमें मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों को शामिल नहीं किया जायेगा. नयी उत्पाद नीति लागू होने तक कॉरपोरेशन के माध्यम से शराब की बिक्री से संबंधित दिशा निर्देश (SOP) अगले सप्ताह जारी कर दिया जायेगा.


राज्य सरकार ने नयी उत्पाद नीति लागू करने के उद्देश्य से एक जुलाई से मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से दुकानों को वापस लेना शुरू किया. दुकानों के हस्तांतरण की इस प्रक्रिया को पांच जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 


तीन जुलाई तक 566 दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इसमें से एक जुलाई को 270, दो जुलाई को 171 और तीन जुलाई को 125 दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की गयी. चार जुलाई को 125 दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जिन दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, उन दुकानों से शराब की खुदरा बिक्री जारी है. 


हस्तांतरित हो चुके दुकानों से फिलहाल शराब की बिक्री बंद है. नयी उत्पाद नीति लागू करने की प्रक्रिया पूरा करने में दो महीना समय लगने की संभावना है. इसलिए इस अवधि तक शराब की खुदरा बिक्री कॉरपोरेशन के माध्यम से ही करने की योजना बनायी जा रही है. अगले सप्ताह तक इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिया जायेगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp