Gumla : गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. एक कलयुगी बेटे ने टांगी से वार कर अपने 60 वर्षीय पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान गुरुवा मुंडा के रूप में हुई है. आरोपी पुत्र का नाम सुमन मुंडा (28 वर्ष) है. घटना मंगवार देर रात की है. मृतक गुरुवा मुंडा की पत्नी सिल्मइट मुंडाई ने पुलिस को बताया कि उसके पति रात में पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकले थे. इसी दौरान उनके पुत्र सुमन मुंडा ने टांगी लेकर उन पर अचानक हमला कर दिया. पति की चीख-पुकार सुनकर वह गुरुवा मुंडा को बचाने दौड़ी, तभी बेटे ने उस पर भी वार कर दिया. किसी तरह जान बचाकर सिल्मइट मुंडाई ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया.
उसकी चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तब तक सुमन मुंडा फरार हो चुका था. ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल गुरुवा मुंडा को तत्काल जशपुर (छत्तीसगढ़) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही जारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने आरोपी सुमन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment