Search

रक्तदान को बनाएं जन आंदोलन, रक्त की बर्बादी को रोकें : राज्यपाल

Ranchi :  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रक्तदान को एक सामाजिक जनआंदोलन बनाने पर जोर दिया है. कहा कि रक्तदान शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए और इनमें विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड जैसी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए. 

 

वे बुधवार को राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की स्टेट मैनेजिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने इस बैठक में राज्यपाल ने रेड क्रॉस की भूमिका को और अधिक प्रभावी और जन-कल्याणकारी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

 

 

वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही हो तय


राज्यपाल ने रेड क्रॉस की जिला इकाइयों को अधिक सक्रिय और प्रभावशाली बनाने, ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों तक सेवा का विस्तार करने और संस्था के सभी कार्यों में वित्तीय पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संकट से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

 

रक्त की बर्बादी रोकने का निर्देश


राज्यपाल ने कहा कि रक्त की बर्बादी नहीं होनी चाहिए. यदि रक्त अधिक मात्रा में एकत्रित हो जाए तो उसे समीपवर्ती जिलों में भेजा जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए और ऐसे रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाए जिन्होंने 50 बार या उससे अधिक रक्तदान किया है.

 

रेड क्रॉस की भूमिका और जिम्मेदारी


राज्यपाल ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी विगत एक सदी से अधिक समय से निःस्वार्थ मानव सेवा में संलग्न है. यह संस्था आपदा, विपदा और स्वास्थ्य संकट के समय लोगों की संवेदनशील, त्वरित और मानवीय सहायता के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि सेवा, करुणा और परोपकार भारतीय संस्कृति के मूल मूल्य हैं और ऐसी अपेक्षा है कि रेड क्रॉस की झारखंड शाखा इन मूल्यों का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करें

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp