Search

गुमला : पेड़ पर लटका मिला कंकाल, दो महीने पहले अपहरण हुए युवक के रूप में हुई पहचान

Gumla : दो महीने पहले अपहरण हुए युवक का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान आनंद तिग्गा के रूप में हुई है. जिसका 18 नवंबर 2020 को अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. आनंद तिग्गा के साथ 2 अन्य युवकों का भी अपहरण किया गया था. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lakhs-stolen-from-closed-house-police-investigating/16891/">बोकारो

: बंद घर से लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच

डुमरी प्रखंड के कोठी पहाड़ से हुआ बरामद

जिसके बाद अन्य दो युवक किसी तरह अपराधियों के चंगुल से  फरार हो गये थे. जबकि आनंद का कोई पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद आनंद की हत्या की आशंका जतायी जा रही थी. आनंद तिग्गा का शव जिले के डुमरी प्रखंड के कोठी पहाड़ से बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें -कृषि">https://lagatar.in/reliance-retail-signed-an-agreement-with-farmers-for-not-showing-any-relation-to-agriculture/16892/">कृषि

से संबंध नहीं बताने वाले अंबानी की रिलायंस रिटेल ने किसानों से किया एग्रीमेंट

दो महीने पहले हुआ था अपहरण

मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर प्रखंड के केड़ेग गांव में 18 नवंबर 2020  को आनंद तिग्गा का अपहरण कर लिया गया था. उसकी हत्या कर दी गई थी. आनंद तिग्गा के परिजन आनंद तिग्गा की खोज कर रहे थे. इसी दौरान कोठी पहाड़ के एक पेड़ से लटके शव को देख उसकी पहचान आनंद तिग्गा के रूप में हुई. दो माह में नर कंकाल ही बचा था, लेकिन शर्ट से पहचान हो पायी है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें -सुप्रीम">https://lagatar.in/hearing-on-agricultural-laws-in-supreme-court-today-farmers-have-been-agitating-for-one-and-a-half-months/16883/">सुप्रीम

कोर्ट में कृषि कानूनों को लेकर सुनवाई आज, डेढ़ माह से किसान कर रहे आंदोलन

तीन युवकों का हुआ था अपहरण

मिली जानकारी के अनुसार दो माह पहले आनंद तिग्गा, रोहित बड़ा और नेल्सन तिग्गा का अपराधी अपहरण कर ले गए थे. कोठी पहाड़ के पास नेल्सन तिग्गा किसी तरीके से अपराधियों के चंगुल से भाग निकला था. जबकि, आनंद तिग्गा व रोहित बाड़ा की पिटाई कर दोनों को एक पेड़़ से बांध दिया था. रोहित बाड़ा के अनुसार जब आनंद तिग्गा को पेड़ से लटका दिया गया तो वह मर चुका था. अपराधी रोहित बाड़ा को मरा समझ वहां से चले गये थे. इस बीच रोहित बड़ा किसी तरीके से रस्सी खोलकर वहां से भागने में सफल हो पाया था. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/bodies-of-three-youths-recovered-police-found-many-important-clues-photographs-and-video-with-pistol-found-in-phone/16881/">तीन

युवकों का शव बरामद मामला : पुलिस को मिले कई अहम सुराग, फोन में मिला पिस्टल के साथ तस्वीर और वीडियो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp