Search

गुमला: सात अनाथ बच्चों की देखभाल करेगी स्वयं सेवी संस्था

Gumala : जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हृदयविदारक दो घटनाओं के बाद अनाथ हुए सात बच्चों को पुलिस ने उनके सुरक्षित भविष्य को देखते हुए स्वंयसेवी संस्था विकास भारती को सौंप दिया. यह पहल थाना प्रभारी प्रकाश तिर्की ने की. जिसके बाद इन बच्चों को विशुनपुर मुख्यालय स्थित विकास भारती संस्था को सौंपा गया. 

 


पुलिस के मुताबिक, बीते एक जनवरी को अमटीपानी गांव में बुद्धेश्वर असुर ने पत्नी दीपशिखा कुमारी की हत्या कर दी, जिससे उसके चार छोटे बच्चे अनाथ हो गए थे. वहीं 5 जनवरी को जोभी पाठ गांव में शनिचरवा असुर ने पत्नी की हत्या कर दी. जिसके चलते उसके 3 बच्चे बेसहारा हो गए. इन दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 


वहीं, स्तब्ध करने वाली घटनाओं के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई थी. बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने इन बच्चों को विकास भारती संस्था को सौंपने का फैसला किया. वहीं, विकास भारती संस्थान के संयुक्त सचिव ने बच्चों को ग्रहण करते हुए कहा कि संस्था वर्षों से गरीब, असहाय व अनाथ बच्चों के पुनर्वास के लिए काम कर रही है. उन्होंने बताया कि, फिलहाल, संस्था में लगभग 320 बच्चों को आवास, शिक्षा, भोजन की सुविधा दी जाती है. उन्होंने इन सातों बच्चों को सुरक्षित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर भविष्य देने का भरोसा दिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp