Search

गुमला : माओवादी कमांडर द्वारा जंगल में छिपाये गये हथियार बरामद

Gumla : घाघरा थाना क्षेत्र के जमगई जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. यह माओवादी कमांडर द्वारा छिपा कर रखा गया था. मिली गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान और सीआरपीएफ 218 बटालियन की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया.  इस दौरान जमगई जंगल के गुटवा जोकारी इलाके में प्लास्टिक में बांधकर छिपाये गये हथियार पुलिस ने बरामद किया है. पढ़ें - करीना">https://lagatar.in/kareena-broke-her-silence-on-the-news-of-pregnancy-said-saif-has-already-contributed-a-lot-to-the-countrys-population/">करीना

ने प्रेग्नेंसी की खबर पर तोड़ी चुप्पी, कहा-सैफ ने पहले ही देश की आबादी में दिया है बड़ा योगदान
इसे भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-suspected-death-of-two-youths-ones-condition-is-critical-the-reason-being-said-to-be-poisonous-liquor/">मुजफ्फरपुर

: दो युवकों की संदिग्ध मौत, एक की हालत गंभीर, जहरीली शराब बतायी जा रही वजह

कमांडर रंथु उरांव और नाजिम अंसारी का है हथियार

माओवादी कमांडर रंथु उरांव और नाजिम अंसारी के दस्ते ने हथियार छुपाया था, ताकि आने वाले दिनों में बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सके. लेकिन पुलिस को समय रहते सूचना मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुये जंगल में छिपाये हथियार के साथ-साथ दर्जनों जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है. इसे भी पढ़ें - योगी">https://lagatar.in/yogi-government-minister-dinesh-khatiks-resignation-was-discussed-the-government-refused-the-phone-is-coming-off-late-at-night/">योगी

सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा, सरकार ने किया इंकार, देर रात से बंद आ रहा फोन

कोई नक्सली नहीं हुआ गिरफ्तार

अभियान के दौरान हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है. लेकिन किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि भाकपा माओवादी दस्ते का हथियार है. अज्ञात नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें - रायबरेली">https://lagatar.in/rae-bareli-a-truck-full-of-sand-overturned-on-the-car-five-people-including-two-children-of-the-same-family-died/">रायबरेली

: कार पर पलटा बालू लदा ट्रक, एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp