Search

गुमला : चैनपुर में टांगी से मारकर महिला की हत्या

Gumla : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कातिंग पंचायत स्थित टोंगो सरनाटोली में टांगी से मारकर महिला की हत्या कर दी गई है. घटना को मंगलवार की रात में अंजाम दिया गया है. जबकि शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ है. मृतिका की पहचान उर्सला एक्का, पति मिलक्यूस एक्का के रुप में हुई है. पड़ोसियों ने बताया कि घर में सिर्फ पति और पत्नी ही रहते थे.
इसे भी पढ़ें - रोड">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-took-out-a-rally-regarding-road-safety-rajya-sabha-mp-mahua-manjhi-flagged-off/">रोड

सेफ्टी को लेकर रांची जिला प्रशासन ने निकाली रैली, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

घर से कुछ दूरी पर मिला शव

महिला के पति मिलक्यूस एक्का ने पुलिस को बताया कि वह कुछ काम से सुबह सात बजे के करीब घर से थोड़ी दूर अपने खेत गया था. कुछ देर बाद जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि उनकी पत्नी गेट के पास मृत अवस्था मे पड़ी हुई है. उसके शरीर के बगल में एक टंगी रखी हुई है और चारो तरफ खून के छीटे हैं. अपनी पत्नी का शव देखने के बाद तुरंत उन्होंने इसकी जानकारी गांव के लोगों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है. महिला की गर्दन पर चोट के निशान है. जिससे आशंका जतायी जा रही है कि गर्दन में टांगी से वार किया गया है. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि हत्या किसने और क्यों की है.
इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-man-killed-by-bomb-in-deoghar/">BIG

BREAKING : देवघर में बम से मारकर व्यक्ति की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp