Search

लातेहार: अब तक चालू नहीं हुआ जिमखाना भवन, उपकरणों में लगी जंग

Asis Tagore Latehar: कहते हैं कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का वास होता है. शरीर स्वस्थ रहेगा तो एक सकारात्मक उर्जा का संचार होगा और काम में मन लगेगा. स्वस्थ शरीर के लिए वर्जिश और वर्कआउट को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी नेक उद्देश्य को लेकर साल 2007 में चंदवा के बीआरसी भवन के समीप एक जिमखाना भवन बनाया गया था. तब लगा था कि अब चंदवा के युवाओं को शारीरिक व्यायाम करने के लिए एक माकूल जगह व माहौल मिल सकेगा. लेकिन विडंबना यह रही कि इन 17 सालों में भी जिमखाना को शुरू नहीं किया जा सका. राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण चंदवा के युवाओं को जिमखाना का लाभ इन 17 वर्षों में भी नहीं मिल पाया. हालांकि तत्कालीन सांसद सुनील सिंह के निधि से नौ लाख रुपये के उपकरण जिमखाना के लिए उपलब्ध कराये गये थे. लेकिन उन उपकरणों का उपयोग स्थानीय युवा आज तक नहीं कर सके. वे सभी उपकरण अन्यत्र रखे गये और आज जंग खा रहे हैं. कस्तूरबा विद्यालय होता था संचालित साल 2007 में जिमखाना भवन का निर्माण हुआ. इसका उदघाटन भी नहीं हुआ था और इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को शिफ्ट कर दिया गया. उस समय कस्तूरबा विद्यालय का अपना भवन नहीं था, इस कारण छात्राओं को परेशानी हो रही थी. साल 2017-18 तक यहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालित होती रही. लेकिन बाद मे जब विद्यालय का अपना भवन बन गया तो विद्यालय नये भवन में शिफ्ट हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक यहां विद्यालय चलती रही जिमखाना भवन ठीक हालत में रहा. लेकिन विद्यालय हटने के बाद भवन मवेशी और असामाजिक तत्वों का आशियाना बन गया. भवन के खिड़की और दरवाजे चोरों के भेंट चढ़ गये. देखरेख के अभाव में जिमखाना भवन जर्जर हो गया. डीएसओ ने हिंडाल्को से किया था पत्राचार जिमखाना भवन का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक उपस्कर उपलब्ध कराने की मांग को ले कर जिला खेल पदाधिकारी, लातेहार संजीत कुमार ने हिंडाल्को प्रबंधन से पत्राचार किया था. डीएसओ कुमार ने बताया कि अभी तक इस पर हिंडाल्को के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है. जिला खेल पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 175 दिनांक 02.11.2023 को हिंडाल्को कोल माइंस, चकला के प्रबंध को सीएसआर मद से जीम भवन का जीर्णोद्धार करने एवं ड्यूज कीट व मेट व अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. अभाविप ने तीन बार दिया है आवेदन चंदवा में जिमखाना भवन का जीर्णोद्धार करने, जिम में आवश्यक उपस्कर उपलब्ध कराने एवं चंदवा में तीन स्थानों पर ओपन जिम खुलवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तत्कालीन उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा था. परिषद के प्रदेश सह मंत्री रमेश उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने तत्कालीन उपायुक्त भोर सिंह यादव को एक बार व तत्कालीन उपायुक्त हिमांशु मोहन को दो बार उक्त मांगो को ले कर ज्ञापन दिया है. अभाविप के सदस्यों ने बताया कि अब वे वर्तमान उपायुक्त गरिमा सिंह को भी एक ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि जिम को चालू कराया जा सके. इसे भी पढ़ें - गैंगरेप">https://lagatar.in/gangrape-convicts-aniket-sanga-ajay-mirdha-and-sulendra-singh-alias-guddu-singh-sentenced-to-20-20-years/">गैंगरेप

के दोषी अनिकेत सांगा,अजय मिर्धा व सुलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को 20-20 साल की सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp