Search

हाजीपुर : डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद टैंकर फटा, एक की मौत, 35 से ज्यादा बीमार, पटना की विशेष टीम जांच के लिए रवाना

Hazipur : हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा हो गया है. यहां राज रिफ्रेश डेयरी फैक्ट्री में शनिवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव के बाद टैंकर फट गया. घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गयी थी. इस हादसे में मनेर का रहने वाला मजदूर दीनानाथ सिंह (50 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि 35 से अधिक लोग बीमार पड़ गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (पढ़ें , मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-women-surrounded-army-in-imphal-village-rescued-12-militants-know-how/">मणिपुर

: इंफाल के गांव में महिलाओं ने सेना को घेरा, 12 उग्रवादियों को छुड़ाया, जानें कैसे…)

रिसाव प्रभावित इलाकों में पानी का छिड़काव

टैंकर फटने की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में अभियान चलाकर गैस रिसाव को रोका गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने रिसाव प्रभावित इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर पटना से भी क्यूआरटी बुलायी गयी है. इसे भी पढ़ें : हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-tanker-explodes-after-ammonia-gas-leak-in-dairy-factory/">हाजीपुर

: डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद टैंकर फटा, एक की मौत, 35 से ज्यादा बीमार, पटना की विशेष टीम जांच के लिए रवाना

मामले की जांच के लिए पटना से विशेष टीम रवाना

अमोनिया गैस रिसाव मामले में राज्य सरकार ने भी जांच के आदेश दिये हैं. सरकार की निगाहें पल-पल की खबर पर टिकी हैं. पटना से विशेष जांच टीम हाजीपुर के लिए रवाना हो गयी है. जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और गैस रिसाव के कारणों का पता करेगी. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-all-party-meeting-of-central-government-on-manipur-violence-to-make-news-headlines/">कांग्रेस

ने कहा, मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक समाचारों की हेडलाइन बनाने के लिए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp