Koderma: कोविड महामारी से निपटने के लिए जिले के लोगों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है. एक ओर ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए जिला प्रशासन दिन रात काम कर रहा है. इसी में कुछ लोग सेवा भाव से मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उपायुक्त के अपील पर लोगों ने अपना औद्योगिक उपयोग का ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को उपलब्ध कराया है. जिले के लोगों के इस कदम की उपायुक्त रमेश घोलप ने भी सराहना की है.
alt="" class="wp-image-56743" width="839" height="558"/>
आज समाहरणालय परिसर में उत्तरी छोटानागपुर पत्थर संघ ने 40 जम्बो सिलेंडर उपायुक्त के उपस्थिति में सौंपा. वहीं अजय इंटरप्राइजेज एवं गणपति ट्रेडर्स ने भी 21-21 जम्बो सिलेंडर उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही यह भी भरोसा उन्होंने दिलाया कि आपता काल में वे और भी सिलेंडर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. उपायुक्त रमेश घोलप ने उनके इस नेक काम की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मदद के लिए आगे आने वाले हर हाथ का स्वागत करते हैं. मौके पर जिला परिषद के प्रधान कार्यकारी समिति शालिनी गुप्ता, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, पत्थर उद्योग संघ के शिव कुमार वर्णवाल, सुखदेव विश्वकर्मा, अजय कुमार एवं प्रमोद कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
Leave a Comment