Barhi : बरही में महा रामनवमी की शोभायात्रा और मेले को लेकर विभिन्न अखाड़ों का गठन प्रारंभ हो चुका है. इसके लिए नया दुर्गा मंदिर में भगवती मंदिर अखाड़ा समिति के रामभक्तों की बैठक हुई. इसमें त्योहार और महानवमी की आकर्षक शोभायात्रा को लेकर कमिटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अंकित साहू को अध्यक्ष, अनीश साहू को सचिव, सागर केसरी को कोषाध्यक्ष, विशाल गुप्ता, पिंटू कुमार और सागर कुमार को उपाध्यक्ष, गुड्डू वर्णवाल, रितिक राज, किट्टू सिंह को सहसचिव, सतीश गुप्ता, धीरज गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष, डब्लू साहू, संजय केशरी को महासचिव और रमेश कुमार, अनिल केशरी, रवि केशरी, विजय मधेशिया, प्रशांत कुमार और अभयजीत वर्णवाल को संरक्षक मनोनीत किया गया.
इसे भी पढ़ें : आंदोलन या धंधा : लोगों को ठगो, अपना घर भरो
वहीं हजारीबाग रोड स्थित हनुमान सेना की बैठक में सर्वसम्मति से राजेश केसरी उर्फ मेवालाल को अध्यक्ष, मोती सिंह को महामंत्री, रंजीत केसरी को कोषाध्यक्ष, लोकेश ठाकुर, उपेंद्र राणा, अमित सिंह को उपाध्यक्ष, कालीचरण संतोष ठाकुर को उपमहामंत्री और स्थानीय मुखिया शमशेर आलम, पंचायत समिति सदस्य जीतू ठाकुर, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान को मुख्य संरक्षक, सीताराम सिंह, विजय सिंह, प्रभु सिंह को संरक्षक तथा डब्बू सिंह, प्रमोद सिंह, रिंकू पंडित, सोनू केसरी, राहुल केसरी, सोनू राणा, अक्षय सिंह, संदीप केसरी, शिवम केसरी, गुड्डू केसरी, रवि केसरी, बाबू केशरी, राहुल केसरी, संतोष सोनी, धीरज केसरी, कुणाल साव, मयूर केसरी, सनी केसरी, शिवम केसरी, किशोर केसरी, गौतम केसरी, राज केशरी, टिंकू पासवान, परशुराम पासवान आदि को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया. साथ ही रामनवमी के दिन लगने वाले बरही के एकमात्र मेले को व्यवस्थित तरीके से लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 14 मार्च को पहला मंगलवारी जुलूस धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया. इस कार्य के लिए प्रशासन को भरपूर सहयोग करने की बात कही गई.
इसे भी पढ़ें : गौरव के पल : लैक्मे फैशन वीक में हजारीबाग की बेटी तविशी ने बिखेरा जलवा
[wpse_comments_template]