Lagatar Desk : भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया, और शानदार शतक बनाया. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए न केवल 68 गेंदों में एक धमाकेदार शतक जड़ा, बल्कि एक ही ओवर में 5 छक्के और 1 चौका जड़कर विपक्षी गेंदबाजों को हैरान कर दिया. हार्दिक पंड्या ने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ 93 गेंदों में 133 रन बनाए. उन्होंने कुल 11 छक्के और आठ चौके लगाए.
इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच खेल रहे हार्दिक ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली. इस तरह वे अपने 119वें लिस्ट ए मैच में अपना पहला शतक जमाने में सफल रहे. हार्दिक की धुएंधार बल्लेबाजी की मदद से बड़ौदा ने नौ विकेट पर 293 रन का स्कोर बनाया. हार्दिक पांड्या का लिस्ट ए में ये पहला शतक है.
बता दें, हार्दिक ने 39वें ओवर में विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाडे की बॉलिंग पर कुल 34 रन बटोरे, जिसमें पांच छक्के और एक चौका भी शामिल था. उन्होंने पहली पांच गेंदों पर छक्के लगाए लेकिन आखिरी गेंद पर चौका ही लगा सके. वह एक ओवर में 6 छक्के लगाने के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हार्दिक के दबदबे का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बड़ौदा की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर विष्णु सोलंकी का था जिन्होंने 26 रन बनाए.
agatar.in/the-bcci-has-instructed-kkr-to-remove-bangladeshi-player-mustafizur#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment