Raipur : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 12 माओवादियों को मार गिराया है.
पुलिस के अनुसार सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसकी पुष्टि होते ही सुरक्षा बलों ने आज शनिवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
ऑपरेशन में जिला पुलिस बल, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) सहित अन्य सुरक्षा बल शामिल हुए. सुरक्षा बलों की मौजूदगी पाते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी गोलाबारी में 12 नक्सली ढेर कर दिये गये.
बताया गया है कि सुरक्षा बल चिह्नित क्षेत्र में जैसे ही आगे बढ़े, माओवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. इसका जवाब सुरक्षा बलों ने दिया. फायरिंग के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत कायम हो गयी. हालांकि इससे पूर्व ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इलाके के किस्ताराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलोदी और पोटाक्पल्ली में डीआरजी सुकमा ने ऑपरेशन शुरू किया. इसी क्रम में पामलूर के पास किस्ताराम पुलिस स्टेशन एरिया में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गयी.
मुठभेड़ में कोंटा क्षेत्र समिति के सचिव मंगदू समेत कुल 12 नक्सली मार गिराये गये. मुठभेड़ स्थल से एके 47 और इंसास जैसी स्वचालित बंदूकें भी बरामद होने की खबर है.
खबर है कि बीजापुर जिले में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों के ढेर कर दिया. जानकारी दी गयी है कि बीजापुर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने आज सुबह दक्षिणी हिस्से के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर अभियान शुरू किया.
सुरक्षाकर्मियों के आने की भनक मिलते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी गोलीबारी में दो नक्सली मारे गये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment