Search

अमेरिकी सांसदों ने उमर खालिद को रिहा करने की मांग की, तो भाजपा ने राहुल गांधी पर हल्ला बोला

New Delhi :   भाजपा ने आज शुक्रवार को राहुल गांधी पर भारत विरोधी अमेरिकी सांसद जैन शाकोव्स्की के साथ साल 2024 में की गयी मुलाकात का जिक्र करते हुए हमला बोला है.

 

 
दरअसल 8 अमेरिकी सांसदों द्वारा वॉशिंगटन स्थित भारतीय राजदूत को पत्र लिखकर दिल्ली दंगों के आरोपी JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद (तिहाड़ जेल में बंद) को जमानत पर रिहा करने की मांग की गयी है. इन सांसदों में शाकोव्स्की भी शामिल है.  


पत्र में शाकोव्स्की के अलावा अमेरिकी सांसद जिम मैकगवर्न, जेमी रस्किन, क्रिस वैन हॉलन, पीटर वेल्च, प्रमिला जयपाल, राशिदा तलैब और लॉयड डॉगेट ने हस्ताक्षर किये हैं.


इसके अलावा न्यूयॉर्क सिटी के नये मेयर जोहरान ममदानी ने भी दिल्ली उमर खालिद के समर्थन में पत्र लिखा है, जो उन्होंने पिछले दिनों उनके माता-पिता को सौंपा है.  
 
 
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी का फोटो को शेयर करते हुए लिखा,  राहुल गांधी-भारत विरोधी लॉबी कैसे काम करती है?  2024: शाकोव्स्की अमेरिका में राहुल गांधी से मुलाकात करती हैं और साथ में भारत विरोधी इल्हान उमर भी होती हैं.


जनवरी 2025: वे अंतरराष्ट्रीय इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने वाला अधिनियम पेश करती हैं, जिसमें भारत का नाम स्पष्ट तौर पर लिया गया है. कट टू 2026: वही शाकोव्स्की भारत सरकार को लिखती हैं और उमर खालिद को लेकर चिंता जाहिर करती है, जो UAPA के तहत आरोपी है.  लिखा कि भारत विरोधी लोगों के करीब क्यों दिखते हैं राहुल गांधी. 
 

भाजपा प्रवक्ता ने  एक्स पर लिखा, जब भी विदेश में भारत विरोधी बातें फैलाई जाती हैं, तो बैकग्राउंड में एक नाम बार-बार सामने आता है. और वह है राहुल गांधी.  


उन्होंने लिखा कि जो लोग भारत को कमजोर करना चाहते हैं,  चुनी हुई सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. आतंकवाद विरोधी कानूनों को कमजोर करना चाहते हैं, वे(राहुल) आखिरकार उन्हीं के साथ हो जाते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp