Search

सिद्धारमैया सरकार ने कराया ईवीएम पर सर्वे, 83 फीसदी लोगों ने भरोसा जताया, कांग्रेस बैकफुट पर

Bengaluru :  कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा ईवीएम पर कराये गये सर्वे के नतीजों से कांग्रेस खुद बैकफुट पर है. खबर है कि सर्वे से सामने आया है कि लगभग 83 फीसदी लोगों ने कहा है कि उन्हें  ईवीएम पर भरोसा है.

 

 

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वे मुख्य चुनाव अधिकारी वी अंबुकुमार के नेतृत्व में कराया गया था.  सर्वे में बेंगलुरु, बेलगावी, कालाबुरागी सहित मैसूरु के प्रशासनिक डिवीजनों में 102 विधानसभा क्षेत्रों के 5100 लोगों से ईवीएम के संबंध में पूछा गया था.

 

इस सर्वे के सामने आते ही भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.सर्वे के अनुसार 83.61फीसदी नागरिकों ने माना कि ईवीएम पर भरोसा कर सकते हैं. इससे पूर्व 2023 के सर्वे में 77.9 फीसदी लोगों ने ईवीएम पर भरोसा जताया था.


रिपोर्ट के अनुसार कालाबुरागी डिवीजन में सर्वाधिक 83.24 फीसदी लोग सहमत और 11.24 फीसदी  लोग पूरी तरह सहमत थे. इस क्रम में मैसूरु डिवीजन में 70.67 फीसदी लोग सहमत और 17.92 फीसदी लोग पूरी तरह सहमत थे. 


एक बात और कि योजना, कार्यक्रम निगरानी और सांख्यिकी विभाग के तहत  कर्नाटक निगरानी और मूल्यांकन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है 84.55 फीसदी लोगों का मानना कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होते हैं


कर्नाटक सरकार के सर्वे के नतीजों से कांग्रेस और राहुल गांधी को निराशा हो सकती है. दरअसल राहुल गांधी प्रधानमंत्रीमोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के खिलाफ वोट चोरी कैंपेन चलाते रहे हैं,


राहुल गांधी का दावा है कि ईवीएम से वोट चोरी होती की जाती है. देश में  बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए. खबर है कि  कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने का फैसला किया है.

 
सर्वे के नतीजे के बाद भाजपा को कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने राहुल गांधी द्वारा फैलाये ये झूठ को करारा तमाचा मारा है.


उन्होंने कहा, यह वही राहुल गांधी हैं, जिन्हें चुनाव आयोग से उस समय कोई परेशानी नहीं होती,  जब कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में जीतती है, लेकिन जब चुनाव हारती हैं, तो चुनाव आयोग पर आरोप लगाती है.  


शहजाद पूनवाला ने उमर अब्दुल्ला और सुप्रिया सुले आदि इंडिया अलायंस के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा,  वे राहुल गांधी के झूठे दावों पर यकीन नहीं कर रहे हैं. अब कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने उन्हें आईना दिखाया है.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp