Search

चौमूं हिंसा : प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त, कॉम्प्लेक्स सील

Lagatar Desk :  चौमूं हिंसा (जयपुर, राजस्थान) के एक सप्ताह बाद स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. नगर परिषद की टीम ने इमाम चौक इलाके में बने अवैध निर्माणों को बुलडोजर की मदद से हटाया. 

बुलडोजर कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने उन कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया, जिन्होंने प्रशासन से नोटिस मिलने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया था. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. 

 

इस संबंध में चौमूं नगर परिषद के हेल्थ इंस्पेक्टर संदीप सिंह कविया ने बताया कि तीन दिन पहले सड़क पर अतिक्रमण करने वाले करीब 20 से 22 लोगों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे. तय समय सीमा समाप्त होने के बाद अब नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. 

 

 

रेलिंग लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि बीते दिनों मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, हिंसा से पहले पुलिस और समुदाय के लोगों के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें पत्थर हटाने पर सहमति बनी थी.

 

लेकिन पत्थर हटाए जाने के तुरंत बाद मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया. जब पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, तो समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

 

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिससे हालात और बिगड़ गए. जिसके बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं. साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई.   

 

नोटिस चस्पा पर 31 से पहले मांगा गया था जवाब

हिंसा के बाद प्रशासन ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 24 लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब मांगा था. नोटिस की अवधि 31 दिसंबर को पूरी होने के बाद नगर परिषद की टीम ने चौमूं की इमाम चौक इलाके में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है. 

 

प्रशासन का कहना है कि नोटिस का न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए गए, जिसके चलते बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले में अब तक करीब 110 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 19 की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूछताछ के दौरान 15 अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp