Hazaribagh : जिले के केरेडारी क्षेत्र में कोयला परिवहन के एक महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर रातों-रात अज्ञात लोगों ने करीब पांच फीट ऊंची एक चाहरदीवारी खड़ी कर दी है. दीवार खड़ी होने के कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे इस मार्ग पर घंटों से यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सड़कों पर कोयला परिवहन में लगे सैकड़ों हाइवा वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
एक जनवरी की छुट्टी का उठाया गया फायदा
एक जनवरी को नए साल के कारण ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह से बंद था. दो जनवरी की सुबह जब फिर से ट्रांसपोर्टिंग का कार्य शुरू किया गया, तब इस घटना की जानकारी मिली.
वाहन चालकों जब कोयला लोड हाइवा लेकर सड़क पर निकले तो देखा कि मुख्य ट्रांसपोर्टिंग सड़क के बीचों-बीच ईंटों और सीमेंट से बनी एक मजबूत, लगभग पांच फीट ऊंची दीवार खड़ी है, जिसने मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया है.
स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों का मानना है कि अज्ञात लोगों ने नए साल की छुट्टी का फायदा उठाया और रात के अंधेरे में सुनियोजित तरीके से इस निर्माण को अंजाम दिया.

वाहनों की लगी लंबी कतार
मार्ग अवरुद्ध होने के कारण कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा वाहनों की लंबी कतार लग गई है. कई टन कोयला लेकर जा रहे ये वाहन मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे खनन और परिवहन कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है. चालकों और ट्रांसपोर्टरों ने मार्ग को जल्द से जल्द खाली कराने और अवरोध पैदा करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment