Jamsedpur : जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के कानस गांव में एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. लड़की का शव गांव के एक खेत के बगल में स्थित पेड़ पर उसकी ही ओढ़नी के सहारे फंदे से लटकता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
हालांकि, घटनास्थल के आसपास की परिस्थितियों और मिले अन्य सुरागों को देखते हुए पुलिस और स्थानीय लोग इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले की आशंका जता रहे हैं.
हाथ पर लिखा मिला D+L
मृतका के हाथ पर D+L लिखा हुआ पाया गया है, जिसने मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है. यह निशान किसी रिश्ते या प्रेम संबंध की ओर इशारा कर रहा है. ऐसे में पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, ताकि नाबालिग की मौत के असली कारणों और D+L के रहस्य का पता लगाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment