Lagatar Desk : नाम - गिरधारी लाल साहू, पत्नी का नाम - रेखा आर्य. पत्नी क्या है -उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण मंत्री. और इनके पति का बयान क्या आया है- बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां. गिरधारी लाल के इस बयान से भूचाल खड़ा हो गया है. हालांकि बिहार के नेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्री के पति एक अविवाहित कार्यकर्ता को कह रहे हैं कि लड़कियों की कोई कमी नहीं है और बिहार में तो 20-25 हजार रुपये में शादी के लिए लड़कियां मिल जाती हैं. कांग्रेस ने इस बयान को बिहार व महिलाओं का अपमान बताया है.
मंत्री के पति के वायरल मीडियो ने नए सिरे से विवाद खड़ा कर दिया है. क्योंकि रेखा आर्य भाजपा की नेत्री हैं और उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं. अभी पिछले ही हफ्ते भाजपा के विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करने और इसके बाद उनके पक्ष में महिलाओं समेत कई भाजपा नेताओं का बयान आने की वजह से भाजपा पहले से ही बैकफुट पर थी. अब गिरधारी लाल साहू के बयान सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि महिलाओं की गरिमा को भंग करने का ठेका एक खास पार्टी के लोगों ने ही ले लिया है.
मंत्री रेखा आर्य के पति का वीडियो वायरल होने के होने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि महिला सशक्तिकरण मंत्री के परिवार के लोगों का ऐसा बयान आना शर्मनाक है.
गिरधारी लाल साहू पहले से ही विवादस्पद गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहे हैं. उनकी दो पत्नी हैं. रेखा आर्य और बेजयंती माला. उन पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने अपने नौकर को धोखे में रख कर उसकी किडनी अपनी दूसरी पत्नी को ट्रांसप्लांट करवा दिया था. यह आरोप 2015 में लगा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment